कोहली के फुस्स फॉर्म पर कैफ को याद आए धोनी, फाइनल से पहले नसीहत

29 JUNE 2024

Credit: Getty, ICC, AP 

विराट कोहली का इस टी20 वर्ल्ड कप में बल्ला फाइनल से पहले तक फुस्स रहा है. 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कोहली ने अब तक सात मैचों में सिर्फ 75 रन बना पाए हैं. इसमें फाइनल मुकाबले के आंकड़े शाम‍िल नहीं है. 

वर्ल्ड कप में कोहली दो बार शून्य पर पवेलियन लौटे हैं. कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ सर्वाध‍िक 37 रनों की पारी खेली. 

कोहली के गड़बड़ फॉर्म पर अब मोहम्मद कैफ का बयान भी सामने आया है. जहां उन्होंने किंग कोहली को नसीहत दी है. 

कैफ ने कहा विराट कोहली को याद रखना चाहिए कि धोनी का भी 2011 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, लेकिन फाइनल में उन्होंने अपनी फॉर्म हासिल कर ली. 

कैफ ने कहा एक छोटा सा सुझाव है कि वह बहुत अच्छा खिलाड़ी है, वह अपनी योग्यता के हिसाब से गेंद खेल सकता है और किसी भी गेंदबाजी आक्रमण पर हावी हो सकता है. 

कैफ ने इस दौरान यह भी कहा कि विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप की पुरानी यादें भूल जानी चाहिए. 

इससे पहले कोहली के खराब फॉर्म पर रोहित शर्मा ने सेमीफाइनल मैच के बाद बचाव किया था. 

उन्होंने कहा था हम सभी उसकी क्लास जानते हैं और जब आप पिछले 15 सालों से खेल रहे हैं तो  फॉर्म कभी समस्या नहीं रही है.

रोहित ने कोहली के खराब फॉर्म का बचाव करते हुए कहा कि मेरे ख्याल से फाइनल के लिए उसने इसे बचा कर रखा है.