कोहली की टीम ने चेन्नई में दूसरे ख‍िलाड़‍ियों को धो डाला, जानें ऐसा क्या हुआ? 

17 SEP 2024

Credit: BCCI / GETTY

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज होनी है. जिसका पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा. वहीं दूसरा मुकाबला कानपुर में 27 सितंबर से होगा.

पहले टेस्ट के लिए दोनों ही टीमें चैन्नई पहुंच चुकी हैं और मैच की तैयारी में कोई कसर नही छोड़ना चाहती हैं.

बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को उसके घर में 2-0 से मात देकर ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीती है. जिसकी वजह से यह माना जा रहा कि बांग्लादेशी टीम भारत को भी कड़ी टक्कर दे सकती है.

भारत के लिए यह दो टेस्ट मैचों की सीरीज  वर्ल्ड टेस्ट चेैंपियनशिप को देखते हुए बहुत अहम है.

इसी बीच BCCI ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से पहले जमकर अभ्यास कर रही है.

वीडियो में फील्डिंग कोच टी दिलीप प्रैक्टिस के दौरान खिलाड़ियों को दो टीमों में बांटकर कैचिंग प्रैक्टिस करवा रहे थे. इसमें विराट कोहली की टीम को जीत मिली है.

भारतीय टीम इस घरेलू सीरीज को बिल्कुल हल्के में नहीं ले रही. मैच से पहले अपनी तैयारी पुख्ता करने के लिए टीम इंडिया चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में जमकर पसीना बहा रही है.

भारत और बांग्लादेश के बीच सबसे पहले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज भी होनी है.