विराट कोहली और एमएस धोनी के बीच बॉन्डिंग जगजाहिर है. एक बार फिर कोहली ने खराब दौर का जिक्र करते हुए धोनी की तारीफ की है.
PIC: Getty Imagesकोहली ने आरसीबी के पोडकास्ट में कहा कि धोनी ही एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जो उस कठिन समय के दौरान उनके पास पहुंचे थे.
कोहली ने भावुक होते हुए कहा, 'इस पूरे दौर में अनुष्का, बचपन के कोच और फैमिली के अलावा एमएस धोनी ही एकमात्र व्यक्ति हैं जो वास्तव में मेरे पास पहुंचे.'
विराट ने आगे कहा, ' अगर मैं उन्हें किसी भी दिन फोन करता हूं, तो 99 प्रतिशत चांस है कि वह कॉल नहीं उठाएंगे क्योंकि वह फोन नहीं देखते हैं.'
विराट ने कहा, 'अब तक ऐसा दो बार हो चुका है कि उन्होंने मैसेज करके हालचाल जानने के बजाय यह पूछा कि तुम मजबूत वापसी कब कर रहे हो. बस यहीं से प्रेरणा मिली और मैं फॉर्म में लौटा.'
PIC: Getty Imagesकोहली ने बताया, 'धोनी के शब्द मेरे माइंड में बस गए क्योंकि मुझे हमेशा ऐसे व्यक्ति के रूप में देखा गया जो बहुत आत्मविश्वासी और मानसिक रूप से बहुत मजबूत है.'
विराट कोहली फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में व्यस्त हैं. विराट कोहली आईपीएल 2023 में आरसीबी के लिए खेलते नजर आएंगे.