कोहली से मिलने का जुनून... सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान पर पहुंचे 3 फैन्स

1 FRB 2025

Credit: PTI/Getty/BCCI

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लगभग 13 साल बाद दिल्ली के लिए रणजी मुकाबला खेलने उतरे. 

किंग कोहली ने रेलवे के खिलाफ मुकाबले में भाग लिया, जिसमें दिल्ली की टीम को पारी और 19 रनों से जीत मिली.

विराट कोहली के रणजी मैच खेलने के चलते फैन्स का उत्साह चरम पर था. फैन्स बड़ी संख्या में अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे. 

दर्शकों के जुनून के आगे सुरक्षा व्यवस्था भी चरमरा गई. खेल के तीसरे दिन (1 फरवरी) तीन फैन्स सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर मैदान पर आने में कामयाब रहे.

ये तौनों फैन्स कोहली से मिलना चाहते थे. इन तीनों फैन्स को तुरंत ही पकड़ लिया गया और वह विराट कोहली के करीब नहीं जा पाए.

यह घटना लंच से ठीक पहले घटी, जब विराट कोहली रेलवे की दूसरी पारी में कवर पर क्षेत्ररक्षण कर रहे थे.

देखें वीडियो

बता दें कि मैच के पहले दिन भी एक प्रशंसक मैदान पर उतरकर भारतीय सुपरस्टार के पांव छूने में सफल रहा था.