Aajtak.in/Sports
आईपीएल 2023 में RCB की कप्तानी संभाल चुके फॉफ डु प्लेसिस इन दिनों फैमिली ट्रिप पर हैं.
फॉफ ने इस दौरान अपनी पत्नी इमारी डु प्लेसिस संग कई रोमांटिक PHOTOS शेयर किए हैं.
फॉफ इस दौरान जंगल के बीच से गुजरते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. वहीं उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया.
इस दौरान एक फोटो में फॉफ पत्नी इमारी को लिपलॉक करते हुए भी दिखाई दिए. इमारी ने फोटो के कैप्शन में लिखा कि वो सेनोट गुफा में घूमने आई हैं.
वैसे इमारी खुद भी सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलर हैं. केवल इंस्टाग्राम पर ही उन्हें 2 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं.
फॉफ और इमारी की शादी 23 नवम्बर 2013 को हुई थी. इस कपल के दो बेटियां जोए डु प्लेसिस और एमिली डु प्लेसिस हैं.
फॉफ हाल में अमेरिका में आयोजित मेजर सुपर लीग में खेलते हुए नजर आए थे.
इससे पहले उन्होंने IPL 2023 में विराट कोहली संग कई शानदार पारियां खेली थीं.
IPL के इस सीजन में फॉफ डु प्लेसिस (730) शुभमन गिल (890) के बाद सबसे ज्यादा रन वाले बनाने वाले खिलाड़ी थे.