132 रन बनाते ही कोहली रचेंगे अनोखा कीर्तिमान, आज तक कोई नहीं कर सका ऐसा

2 april 2024 

Credit: PTI, BCCI, IPL

विराट कोहली इस आईपीएल में पूरे रंग में नजर आ रहे हैं. अगर वो आईपीएल में 132 रन बना लेते हैं तो एक नया कीर्तिमान बनाएंगे. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से कोहली आज (2 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स के ख‍िलाफ खेलने उतरेंगे. 

कोहली अगर 132 रन बना लेते हैं तो वो वो किसी एक टीम के ल‍िए 8000 रन बनाने वाले पहले ख‍िलाड़ी बन जाएंगे. 

कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से 2008 से जुड़े हुए हैं, वो इस फ्रेंचाइजी के ल‍िए अब तक 255 मैचों में 7868 रन बना चुके हैं. 

कोहली ने इस फ्रेंचाइजी के लिए 7444 रन आईपीएल में खेलते हुए बनाए हैं, वहीं 424 रन चैम्प‍ियंस लीग में बनाए हैं. 

वहीं विराट कोहली आईपीएल में सर्वाध‍िक 7444 रन और सबसे ज्यादा 7 शतक जड़ने वाले ख‍िलाड़ी भी हैं. 

नोट: विराट कोहली के इस रिकॉर्ड में 2 अप्रैल को हुए मैच के रिकॉर्ड शामिल नहीं है. अब तक विराट इस आईपीएल के 3 मैचों 181 रन 90.50 के एवरेज और 141.41 के स्ट्राइक रेट से बना चुके हैं.