कोहली ने गब्बर के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट... संन्यास पर कही दिल छू लेने वाली बात

25 Aug 2024

Getty, PTI, AP, Social Media

भारतीय टीम के हिटमैन रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने वाले गब्बर शिखर धवन ने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से 24 अगस्त को ही संन्यास ले लिया. 

इसके बाद गौतम गंभीर, सुरेश रैना समेत तमाम क्रिकेटर्स ने धवन को नई पारी के लिए शुभकामनाएं दीं. इसी बीच विराट कोहली और रोहित ने भी भावुक पोस्ट शेयर की.

शिखर धवन के साथ बचपन से दिल्ली में क्रिकेट खेलने वाले विराट कोहली ने इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए गब्बर की जमकर तारीफ की.

पूर्व कप्तान कोहली ने शिखर धवन को लेकर लिखा- आपके निडर डेब्यू से लेकर भारत के सबसे भरोसेमंद ओपनर बनने तक, आपने हमें अनगिनत यादें दी हैं.

कोहली ने लिखा- खेल के प्रति आपका जुनून, आपकी भावना और आपकी स्पेशल मुस्कान हमेशा याद रहेगी. आपकी लीगेसी हमेशा ज़िंदा रहेगी.

उन्होंने लिखा- बेहतरीन यादों, अविस्मरणीय प्रदर्शन और हमेशा दिल से लीड करने के लिए धन्यवाद! मैदान के बाहर अब अगली पारी के लिए शुभकामनाएं गब्बर!

38 साल के धवन और कोहली बचपन के दोस्त हैं. दोनों ने मिलकर दिल्ली के लिए काफी क्रिकेट एक साथ खेला. इंटरनेशनल क्रिकेट में भी एकसाथ कई साल खेले.

रोहित शर्मा ने लिखा- रूम शेयर करने से मैदान पर जीवनभर की यादें शेयर करने तक. आपने हमेशा दूसरे छोर से मेरा काम आसान किया है. अल्टीमेट जाट.