'झूठ नहीं बोलूंगा...नर्वस था', कोहली ने वर्ल्ड कप डेब्यू पर खोला ये राज

29/5/2024

Credit: Star sports, BCCI, Getty, AFP 

विराट कोहली 2024 टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएंगे, जहां उनसे कई विराट पार‍ियों की उम्मीद रहेगी. 

इसी बीच टी20 वर्ल्ड कप से पूर्व विराट कोहली ने 2011 वनडे वर्ल्ड कप में अपने डेब्यू मैच के अनुभव के बारे में बताया. 

कोहली ने Star sports से कहा- यह मैच ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ मेरा पहला मैच था और मैं नर्वस था. मैं झूठ नहीं बोलूंगा. 

कोहली ने कहा कि जब आप वर्ल्ड कप के लिए आते हैं तो हवा में एक अलग तरह का एक्साइटमेंट होता है, मैं इसे क्ल‍ियरली महसूस कर सकता था. 

मैं उस टीम का सबसे युवा सदस्य था और मुझे वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट के सभी महान खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला था. 

कोहली का डेब्यू प्रदर्शन शानदार रहा था, उन्होंने वीरेंद्र सहवाग के साथ 203 रनों की शानदार साझेदारी की थी. 

किंग कोहली तब वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में शतक बनाने वाले पहले और एकमात्र भारतीय खिलाड़ी बन गए थे. 

कोहली अभी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ल‍िए टीम से नहीं जुड़े हैं, भारत को अपना पहला वार्म मैच बांग्लादेश से 1 जून को खेलना है. वहीं 5 जून को भारत का पहला मुकाबला आयरलैंड से होगा.