23 May 2024
Credit: PTI, IPL, GETTY, JIO, BCCI
आईपीएल 2024 में 22 मई को राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया.
इस मुकाबले को राजस्थान रॉयल्स ने 4 विकेट से जीता. बेंगलुरु ने इस मुकाबले में पहले खेलते हुए 172/8 का स्कोर बनाया था.
इस मैच में जैसे ही RCB को हार मिली तो विराट कोहली का आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया.
वह इस हार के बाद काफी दुखी नजर आए और उन्होंने मैच खत्म होते विकेट की बेल्स (गिल्ली ) गिरा दी.
यह देख फैन्स ने सोशल मीडिया पर विराट कोहली के वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद के फोटो और वीडियो शेयर किए, तब भी विराट कोहली ने कुछ ऐसा ही किया था.
हताश विराट कोहली ने तब भी ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड कप फाइनल हारने के बाद बेल्स गिरा दी थीं.
विराट कोहली ने एलिमिनेटर मुकाबले में 24 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली. वह इस आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
कोहली आईपीएल में ऑरेन्ज कैप होल्डर हैं. उन्होंने आईपीएल का यह सीजन 15 मैचों में 741 रनों के साथ फिनिश किया.
उनके बल्ले से 61.75 के एवरेज और 154.70 के स्ट्राइक रेट से ये रन आए. किंग कोहली ने इस सीजन में कुल 38 छक्के भी जड़े.
वहीं कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में 11 मैच खेलकर 765 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 6 अर्धशतक जड़े थे.