रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे कोहली-पंत? मयंक भी काटेंगे गदर, इस द‍िग्गज का कटा पत्ता 

25 SEP 2024

Credit: GETTY/ SOCIAL MEDIA

रणजी ट्रॉफी सीजन 2024-25 के लिए दिल्ली क्रिकेट बोर्ड ने संभावित खिलाड़ियों की एक लिस्ट जारी की है, जिसमें कुल 84 नाम हैं.

इस लिस्ट में विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम भी शामिल है. ये दोनों खिलाड़ी फिलहाल बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में व्यस्त हैं.

रणजी ट्रॉफी का नया सीजन शुरू हो रहा है, जिसमें दिल्ली की टीम का पहला मुकाबला 11अक्टूबर से छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेला जाना है.

मैच की तारीख को देखते हुए यह माना जा रहा है कि ऋषभ पंत और विराट कोहली रणजी में खेलते नजर नहीं आएंगे.

16 अक्टूबर से टीम इंडिया का न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज शुरू होने वाली है, जिसका पहला मैच 16-20 अक्टूबर के बीच बेंगलुरू में खेला जाएगा.

विराट कोहली ने अपना आखिरी रणजी मैच यूपी के खिलाफ साल 2012 में खेला था, जिसके बाद से वह रणजी में नजर नहीं आए हैं.

दिल्ली की इस 84 सदस्यीय टीम में IPL में LSG की ओर से खेलने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव का नाम भी शामिल है. जो 150 प्लस की स्पीड से गेंद फेंकने के ल‍िए जाने जाते हैं. 

वहीं भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा इस बार दिल्ली की संभावित टीम का हिस्सा नहीं हैं, जबकि ईशांत पिछले साल टीम में थे.