15 Sep 2024
Credit: Getty/AFP
क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच प्रतिद्वंद्विता किसी से छिपी नहीं है. दोनों ही टीमें जब मैदान पर उतरती हैं, तो फैन्स का उत्साह भी सातवें आसमान पर रहता है.
अब एक ऐसी खबर सामने आई है जो दोनों देशों के फैन्स को एक साथ ला सकती है. दरअसल एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) एफ्रो-एशिया को फिर से शुरू कर सकती है.
ICC के नवनिर्वाचित चेयरमैन और एसीसी के मौजूदा प्रमुख जय शाह ने एफ्रो-एशिया कप को पुनर्जीवित करने के लिए खुले तौर पर कुछ साल पहले बातचीत शुरू की थी.
यदि ये टूर्नामेंट फिर से शुरू होता है तो भारत और पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाड़ी एशिया इलेवन के लिए खेलते दिखाई देंगे.
यानी रोहित शर्मा, विराट कोहली, बाबर आजम, शाकिब अल हसन, शाहीन आफरीदी जैस धुरंधर एक टीम में हो सकते हैं.
वहीं अफ्रीका इलेवन के लिए साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे, नामीबिया और केन्या के क्रिकेटर्स खेलते नजर आ सकते हैं.
इस मामले से जुड़े एक अनुभवी शख्स सुमोद दामोदर ने क्रिकबज से कहा, 'हमने एफ्रो-एशिया कप को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया है. जय शाह इसमें शामिल थे और महिंदा वल्लीपुरम (मलेशिया क्रिकेट के प्रमुख और मौजूदा आईसीसी डायरेक्टर) ने मीटिंग्स में सक्रिय रूप से भाग लिया.'
एफ्रो-एशिया कप का पहला सीजन साल 2005 में सेंचुरियन और डरबन में आयोजित हुआ था. उसके बाद 2007 में दूसरा संस्करण बेंगलुरु और चेन्नई में आयोजित किया गया था.
साल 2005 में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी, जबकि 2007 में हुए टूर्नामेंट में तीन वनडे के अलावा एक टी-20 भी खेला गया था.
जहां पहला सीजन 1-1 की बराबरी पर छूटा था. वही दूसरे सीजन में एशिया इलेवन ने अफ्रीका इलेवन के खिलाफ चारों मैच जीत लिए थे.