21 NOV 2024
Credit: Getty, AP, PTI
जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी को लेकर वह रोमांचित हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ 2022 के एजेबस्टन टेस्ट के बाद वह दूसरी बार रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में कप्तान होंगे.
उन्होंने पहले टेस्ट से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- मैं बचपन से हार्ड वर्क का शौकीन रहा हूं. कठिन सिचुएशन में काम करना मुझे पसंद है और यह एक चैलेंज है.
इस प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान जसप्रीत बुमराह ने कहा किसी और की कप्तानी की नकल करने से काम नहीं चलता.
उन्होंने कहा- आपको किसी की नकल करने की बजाय अपनी शैली तलाशनी होगी. विराट और रोहित काफी कामयाब रहे हैं और दोनों ने रिजल्ट भी दिए हैं.
स्टार गेंदबाज ने यह भी कहा कि मेरा तरीका यही है कि मैं कॉपीबुक रणनीति पर अमल नहीं करता.
पर्थ टेस्ट में भारत के कार्यवाहक कप्तान बुमराह ने कहा जब रोहित होते हैं या विराट कप्तान थे, तब भी मैं हमेशा अतिरिक्त योगदान देना चाहता था.
मैंने उनसे सीखने की कोशिश की और अब नए खिलाड़ियों के साथ मैं अपना एक्सपीरियंस शेयर करता हूं.
बुमराह ने कहा उन्हें पता है कि यह जिम्मेदारी एक टेस्ट के लिए ही है, लेकिन इससे इनकार नहीं है कि वह भविष्य में कप्तानी करना चाहेंगे.