9 June 2024
Credit: ICC/Twitter
भारत और पाकिस्तान के बीच आज (9 जून) टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले का दिन है.
यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है.
दोनों देशों के बीच जब भी मैच होता है तो फैन्स के बीच एक अलग तरह का ही जोश होता है.
इस मुकाबले से पहले शाहीन शाह आफरीदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वो भारतीय फैन्स संग बातचीत करते हुए दिखे.
इस वीडियो में 24 वर्षीय तेज गेंदबाज शाहीन को भारतीय फैन्स चिढ़ाते और मजे लेते हुए दिखे.
फैन्स ने कहा शाहीन शाह आफरीदी से कहा रोहित शर्मा और विराट कोहली को अपना दोस्त समझें. कल अच्छी बॉलिंग नहीं करनी है.
भारतीय फैन्स का इस तरह का रेस्पॉन्स सुनकर शाहीन शाह आफरीदी हैरान रह गए और हंसने लगे.
वैसे आफरीदी ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को टी20 फॉर्मेट में एक-एक बार ही आउट किया है.
टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम की हालत खराब रही थी, उसको 6 जून को डलास में अमेरिका के खिलाफ सुपर ओवर में शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने ओपनिंग मुकाबले में आयरलैंड को 8 विकेट से 46 गेंद शेष रहते हुए हराया था.