12 AUG 2024
Credit: PTI, Getty, BCCI
विराट कोहली- रोहित शर्मा घरेलू टूर्नामेंट दलीप-ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
दलीप ट्रॉफी का आयोजन 5 सितंबर से आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में होना है. यह टूर्नामेंट 24 सितंबर तक होगा.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस टूर्नामेंट में शुभमन गिल, केएल राहुल, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव भी खेलते हुए दिखेंगे.
वहीं जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे, उनका रेस्ट आगे बढ़ाया जा सकता है.
दरअसल, टीम इंडिया के सेलेक्टर इस दौरान दलीप ट्रॉफी में बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिलाड़ियों के फॉर्म को परखेंगे.
भारतीय टीम को अगले चार महीनों के दौरान कुल 10 टेस्ट मैच खेलने हैं. इनमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भी शामिल है.
वहीं भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई में 19 सितंबर से खेला जाना है.