कोहली-रोह‍ित की जगह लेंगे ये 2 ख‍िलाड़ी, टीम इंड‍िया के इस द‍िग्गज की भव‍िष्यवाणी

13 SEP 2024 

Credit: BCCI, Getty, PTI

पीयूष चावला का मानना है कि शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ आने वाले समय में विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं. 

चावला ने कहा कि एक बार कोहली और रोहित सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लेंगे तो गायकवाड़ और गिल उनकी जगह लेने वाले स्पेशल प्लेयर होंगे. 

रोहित और कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को अलव‍िदा कह दिया था. 

कोहली-रोहित अब वनडे और टेस्ट क्रिकेट में टीम इंड‍िया के ल‍िए उपलब्ध हैं. अब दोनों ही बांग्लादेश के ख‍िलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते दिखेंगे.

रोहित अभी अप्रैल में 37 साल के हुए हैं, वही विराट कोहली इस साल नवंबर में 36 साल के हो जाएंगे. 

टीम इंड‍िया के लिए खेल चुके चावला ने एक इंटरव्यू में कहा- शुभमन गिल और ऋतुराज की तकनीक मजबूत है. इस तरह के बल्लेबाज लंबे समय तक आउट ऑफ फॉर्म नहीं रह सकते हैं. 

शुभमन गिल हाल में 25 साल के हुए हैं. उन्होंने भारत के लिए 25 टेस्ट, 47 वनडे और 21टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जहां उनके नाम क्रमश: 1492, 2328 और 578 रन हैं. 

वहीं 27 साल के गायकवाड़ 6 वनडे, 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. यहां उनके नाम क्रमश: 115 और 633 रन हैं.