By: Aajtak Sports

कोहली और रोहित की होगी टीम इंडिया से छुट्टी!

Photo: Getty

टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलने के बाद अब टीम इंडिया रडार पर है.

Photo: Getty

BCCI सख्त रवैया अपनाने के मूड में दिख रही है. एक साल के अंदर भारतीय टीम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. 

Photo: Getty

पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि स्पिनर आर अश्विन और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक का यह आखिरी वर्ल्ड कप है.

Photo: Getty

विराट कोहली और रोहित शर्मा को धीरे-धीरे टीम से बाहर किया जाएगा. हालांकि संन्यास लेने का फैसला प्लेयर को ही करना है.

Photo: Getty

सूत्रों के मुताबिक, खिलाड़ी चाहे तो संन्यास ना लें. मगर अगले साल टी20 में कई सीनियर खिलाड़ियों के खेलते नहीं देखेंगे.

Photo: Getty

बीसीसीआई भविष्य के कप्तान की झलक हार्दिक पंड्या में देख रही है. यानी हार्दिक ही टी20 और वनडे के कप्तान हो सकते हैं.

Photo: Getty

राहुल द्रविड़ ने कोहली-रोहित के भविष्य पर कहा कि हमारे पास बदलाव और विचार करने के लिए अभी काफी समय है.

Photo: Getty

34 साल के विराट कोहली ने इस वर्ल्ड कप 2022 में 6 मैच खेले, जिसमें 98.66 के औसत से सबसे ज्यादा 296 रन बनाए. 

Photo: Getty

रोहित शर्मा ने 6 मैचों में 19.33 की औसत से सिर्फ 116 रन बनाए. जबकि स्पिनर अश्विन ने 6 मैचों में सिर्फ 6 विकेट झटके.