वर्ल्ड कप के बाद अब इस टूर्नामेंट में धूम मचाएंगे कोहली-रोहित... जय शाह ने किया ऐलान

01 July 2024

Getty, AFP, AP, PTI, Social Media

टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत के बाद भारतीय टीम अब अगली चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक बड़ा ऐलान किया है.

जय शाह ने कहा कि भारतीय टीम अब अगले दो ICC टूर्नामेंट वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप और चैम्पियंस ट्रॉफी पर कब्जा करने का प्लान बना रही है.

शाह ने कहा कि आने वाले बड़े टूर्नामेंट में सीनियर खिलाड़ी टीम के साथ बने रहेंगे. शाह का इशारा इस दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली पर था.

बता दें कि कोहली और रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इस फॉर्मेट यानी टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले लिया है. मगर वो टेस्ट और वनडे खेलते रहेंगे.

शाह कहा- मैं चाहता हूं कि भारत सभी टाइटल पर कब्जा करे. जिस तरह से ये टीम आगे बढ़ रही है. ऐसे में हमारा टारगेट अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी है.

शाह ने कहा, 'इस दौरान पूरी टीम रहेगी और सीनियर्स भी टीम का हिस्सा बनेंगे.' इस लाइन से उन्होंने कोहली और रोहित के खेलने को लेकर इशारा किया है.