23 April 2023
By: Aajtak Sports
कोहली के बल्ले को ग्रहण लगा रहा 'ग्रीन कलर', फिर 'जीरो के जाल में फंसे'
Getty and IPL
IPL 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच रविवार को मैच खेला गया.
Getty and IPL
इस मैच में बेंगलुरु टीम ग्रीन जर्सी में उतरी थी. ये टीम 2011 से हर सीजन में एक मैच ग्रीन जर्सी में खेलती है
Getty and IPL
मैच में फाफ डु प्लेसिस की गैरमौजूदगी में कप्तानी कर रहे विराट कोहली मैच में रॉयल डक पर आउट हुए.
Getty and IPL
बता दें कि मैच की पहली ही बॉल पर कोई प्लेयर आउट होता है, तो उसे रॉयल या प्लैटिनम डक कहते हैं
Getty and IPL
कोहली के जीरो पर आउट होने के बाद लगता है कि उनको आईपीएल में यह ग्रीन कलर रास नहीं आ रहा है
Getty and IPL
दरअसल, RCB ने 2021 सीजन में भी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक मैच ग्रीन जर्सी में खेला था
Getty and IPL
उस मैच में भी आरसीबी ने पहले बैटिंग की थी और कोहली ओपनिंग आए थे, मगर खाता नहीं खोल सके थे
Getty and IPL
सनराइजर्स के खिलाफ ग्रीन जर्सी में कोहली पहली ही बॉल पर रॉयल डक के साथ पवेलियन लौटे थे