क्रिकेटर मोहम्मद शमी को 9 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
इस बार मोहम्मद शमी समेत 26 एथलीट्स को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
वहीं खेल रत्न अवॉर्ड बैडमिंटन की स्टार जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को मिला.
बहरहाल मोहम्मद शमी के वीडियो को देख कई क्रिकेटर्स ने उन्हें बधाई दी. इनमें इरफान पठान, विराट कोहली, शिखर धवन, वीरेंद्र सहवाग, शामिल रहे.
शमी भी अपनी इस उपलब्धि पर काफी खुश नजर आए. उन्होंने इस गर्व वाला पल बताया, साथ ही BCCI समेत तमाम लोगों को थैंक्स कहा.
वहीं विराट कोहली ने शमी के पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लिखा- मुबारक हो लाला. वहीं पोस्ट में उन्होंने हार्ट इमोजी भी शेयर की. इसके बाद तो फैन्स खुशी से झूम उठे. कई फैन्स ने इस पोस्ट के कमेंट में 'थैंक्स किंग कोहली' लिख दिया.
मोहम्मद शमी ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 में दमदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 24 विकेट झटके थे.
33 साल के शमी अभी टखने चोट से जूझ रहे हैं. इसी वजह से वो साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज नहीं खेल सके थे.
पर अब उनके इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में खेलने की उम्मीद जताई जा रही है.