जब हर बॉल से पहले कोहली ने बोला 'ॐ नमः शिवाय', गंभीर ने खोला राज

18 SEP 2024

Getty, PTI, AFP, AP, Social Media

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से पहले BCCI ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें विराट कोहली और टीम के हेड कोच गौतम गंभीर इंटरव्यू करते नजर आ रहे हैं.

गंभीर ने इस दौरान विराट की  2014 की ऑस्ट्रेलिया दौरे पर के खेली गई पारियों को याद किया.

विराट के साथ इस वीडियों में गौतम गंभीर अपनी 137 रनों की टेस्ट पारी को भी याद किया, और बताया कि कैसे नेपियर टेस्ट में हनुमान चालीसा ने उनको लम्बी पारी खेलने में मदद की 

गंभीर ने विराट से कहा कि जब आप ऑस्ट्रेलिया में रन बना रहे थे तो आपने मुझसे बोला था कि हर बॉल से पहले ओम नम: शिवाय बोल रहे थे, इस कारण तब उस दौरे पर आपनें  लंबी पार‍ियां खेलीं. 

गंभीर ने इस दौरान नेपियर टेस्ट को याद क‍िया जब उन्होंने 2 दिन से ज्यादा टेस्ट में बल्लेबाजी की थी. गंभीर ने कहा- मैंने सोचा भी नही था कि मैं ऐसा कर पाऊंगा, लेकिन दो दिन तक हनुमान चलीसा सुनता रहा, जिस वजह से इतनी लंबी और देर तक बल्लेबाजी कर सका. 

न्यूजीलैंड और भारत के बीच 2009 में नेपियर में टेस्ट मुकाबला हुआ था. जिसमें न्यूजीलेंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, 619/9 का विशाल स्कोर बनाकर पारी घोषित की थी, जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 305 और दूसरी पारी में 476/4 रन बनाए थे.

पहली पारी में पिछड़ने के बाद भारतीय टीम फॉलोऑन खेलने उतरी थी, जहां गौतम गंभीर ने इस मैच में दो दिन से ज्यादा ल्लेबाजी करके मैच ड्रॉ कराया था.

भारत ने तब 3 टेस्ट मैचों की यह सीरीज 1- 0 से जीती थी जिसमें 2 मैच ड्रॉ रहे थे.