कोहली हुए जायसवाल-राहुल पर फ‍िदा, मैदान में उतरे और दिया ऐसा रिएक्शन

23 NOV 2024

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हुआ. 

All Photo Credit: Getty, AFP, AP, Social Media

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन (23 नवंबर) भारतीय टीम मजबूत स्थ‍ित‍ि में है. द‍िन का जब खेल खत्म हुआ तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जमे हुए थे. 

मैच के दूसरे द‍िन स्टम्प के समय भारतीय टीम का स्कोर 172/0 है. टीम इंड‍िया की कुल बढ़त 218 रनों की हो चुकी है. 

यशस्वी जायसवाल  (90 नाबाद) शतक के करीब हैं, वहीं केएल राहुल (62 नाबाद) ने भी ठोस बल्लेबाजी की.  

दूसरे दिन का जब खेल खत्म हुआ तो विराट कोहली पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में मैदान में उतर आए. 

यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद पवेल‍ियन लौट रहे थे, तो कोहली ने बल्ला उठाकर दोनों का अभ‍िवादन किया. 

दरअसल, मैच खत्म होने के बाद कोहली बल्लेबाजी प्रैक्ट‍िस करने के लिए  मैदान में आए थे. 

वहीं यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने दूसरी पारी के दौरान 20 साल बाद एक अनोखा इत‍िहास अपने नाम क‍िया. 

केएल राहुल राहुल और यशस्वी ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों में शतकीय साझेदारी की. इससे पहले साल 2004 में आकाश चोपड़ा और वीरेंद्र सहवाग ने पहले विकेट के लिए 123 रनों की पार्टनरश‍िप की थी. 

इस मुकाबले में भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी चुनी. 

भारतीय टीम पहली पारी में 150 रनों पर आउट हुई. नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. ऑस्ट्रेल‍िया की ओर से जोश हेजलवुड ने सबसे 4 विकेट झटके

जवाब में ऑस्ट्रेल‍िया की टीम भी अपनी पहली पारी में 104 रनों पर स‍िमट गई. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 5, हर्ष‍ित राणा ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए.