16 JUL 2024
Credit: Social Media, Getty, PTI
विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इन दिनों लंदन में हैं. वह पत्नी अनुष्का शर्मा बेटे अकाय कोहली और वामिका कोहली संग समय बिता रहे हैं.
इसी बीच अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का लंदन प्रवास का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वह कीर्तन में 'श्री राम, जय राम' भजन गाते हुए दिख रहे हैं.
अनुष्का और विराट वीडियो में हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हुए देखे गए, उनके पास और भी भक्त हैं.
विराट और अनुष्का इस समारोह में बेहद लो प्रोफाइल दिखे. कोहली ने एक कैज़ुअल टी-शर्ट, चश्मा और टोपी पहनी थी. अनुष्का भी एक साधारण टी-शर्ट पहने हुए दिखीं.
यह वीडियो उन अफवाहों के बीच सामने आया है जब यह खबरें आई हैं कि विराट और अनुष्का लंदन में रहेंगे, इस स्टार कपल की यूके में शिफ्ट होने की संभावनाएं हैं.
खबरें ऐसी भी थीं कि अनुष्का शर्मा ने अपनी प्रेग्नेंसी के कई महीने लाइमलाइट से दूर लंदन में बिताए थे. कोहली अनुष्का के बेटे अकाय का जन्म लंदन में हुआ था.
इस वजह से फैन्स को लग रहा है कि अनुष्का और विराट लंदन में अपना नया घर बसा रहे हैं, विराट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद वे स्थायी रूप से वहीं रह सकते हैं.
विराट और अनुष्का ने अभी तक इन अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. पूर्व भारतीय कप्तान ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय टी20 फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा चकदा एक्सप्रेस में नजर आएंगी. यह क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित बायोपिक है. इस फिल्म से वह छह साल बाद फिल्मों में वापसी कर रही हैं.