17 Feb, 2023 By: Aajtak Sports

'चल पठान आउट करके दे', माइक में कैद हुई कोहली की आवाज, VIDEO

Social Media, Getty and BCCI

दिल्ली टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 263 रनों पर ऑलआउट हुई.

Social Media, Getty and BCCI

पहले दिन भारतीय टीम का स्कोर 21/0 रहा. कप्तान रोहित शर्मा 13 और केएल राहुल 4 रन पर नाबाद हैं.

Social Media, Getty and BCCI

पहले दिन का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली की आवाज सुनाई दे रही है

Social Media, Getty and BCCI

कोहली स्पिनर रवींद्र जडेजा को 'पठान' कहकर बुला रहे हैं और विकेट निकालकर देने की बात कह रहे हैं

Social Media, Getty and BCCI

यह वाकया पहली पारी के 64वें ओवर में देखने को मिला. तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 214 रन था

Social Media, Getty and BCCI

संयोग की बात है कि 7वीं सफलता जडेजा ने ही 227 के स्कोर पर दिलाई. उन्होंने पैट कमिंस को आउट किया

Social Media, Getty and BCCI

इसके बाद जडेजा ने 227 के स्कोर पर ही 8वीं सफलता दिलाई और टॉड मर्फी को शिकार बनाया.

Social Media, Getty and BCCI

वीडियो में कोहली को जडेजा से कहते सुना जा सकता है- चल पठान. शाबाश. चल पठान आउट करके दे.