कोहली कैच पकड़ते ही बोलते हैं 'बेन स्टोक्स' और पंड्या...? DK ने खोला राज

30/5/2024

Credit: AFP, Getty, IPL, PTI 

विराट कोहली और द‍िनेश कार्तिक (DK) के बीच में काफी क्लोज बॉन्ड‍िंग रही है. 

हाल में द‍िनेश कार्तिक ने जब IPL से संन्यास लिया था तो कोहली ने उनके साथ अपने र‍िलेशनश‍िप पर बात की थी. 

अब द‍िनेश कार्तिक ने कोहली और हार्द‍िक पंड्या को लेकर 'क्रिकबज' पर कई बातें साझा कीं. इस दौरान उन्होंने दोनों के कई राज भी खोले.  

कोहली ने कहा हर बार जब भी मैं आरसीबी के खिलाफ खेला और विराट कोहली ने मेरा कैच पकड़ा, तो उनके मुंह से 'बेन स्टोक्स' ज़रूर निकलता था. 

द‍िनेश कार्तिक ने कहा कि लेकिन यह कोहली का विपक्षी ख‍िलाड़ी को आउट करने के बाद जश्न मनाने का तरीका था. 

वहीं द‍िनेश कार्तिक ने इस वीडियो में हार्द‍िक पंड्या के IPL मैचों में स्लेज‍िंग करने के तरीके पर भी बात की. 

कार्तिक ने कहा- हार्दिक पंड्या उनके पिच पर आते ही बोलते थे, अभी लेगस्पिनर आया...इसका थैंक यू ही है. इस तरह वह उन्हें स्लेज करते थे. 

कार्तिक ने आगे कहा जब वह कुछ कुछ शॉट खेलते थे इसके बाद पंड्या स्लेज करते हुए बोलते थे- ठीक है... थोड़ा इम्प्रूव हो गया लग रहा है. 

दिनेश कार्तिक ने 257 IPL मैचों में 22 अर्धशतक लगाकर 4842 रन बनाए. इस दौरान कार्तिक ने 147 कैच और 37 स्टम्प भी किए. 

द‍िनेश ने 26 टेस्ट खेलते हुए 1025 रन बनाए इस दौरान 57 कैच और 6 स्टम्प भी किए. 

 वहीं 94 वनडे में टीम इंड‍िया का प्रत‍िन‍िध‍ित्व करते हुए उन्होंने 1752 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 64 कैच और 7 स्टम्प भी किए. 

DK ने 60टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 686 रन बनाए, इस फॉर्मेट में उन्होंने 30 कैच और 6 स्टम्प भी किए.