Aajtak.in
Credit: Social Media/Getty
2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली ने धमाकेदार बयान दिया है.
विराट ने एक इवेंट में कहा, "मुझे अब भी एनकाउंटर्स (मैच) पसंद है, खिलाड़ियों से ज्यादा वर्ल्ड कप कोई भी जीतना नहीं चाहता है."
कोहली ने कहा, उन्हें खुशी है कि 2011 में सोशल मीडिया का बोलबाला नहीं था, अगर ऐसा होता तो यह दुःस्वप्न सरीखा होता.
विराट ने कहा कि 2011 को जब हमने वर्ल्ड कप जीता तो वो रात जादुई थी. मेरे करियर की सबसे बड़ी हाइलाइट यही है कि मैंने वर्ल्ड कप जीता है.
उन्होंने कहा, ‘‘दबाव हमेशा रहता है. प्रशंसक हमेशा कहते हैं कि (टीम) विश्व कप जीते. मैं कहूंगा कि वे मुझसे अधिक नहीं चाहते."
ईमानदारी से कहूं तो मुझे पता है कि उम्मीदें और लोगों की भावनाएं हैं. लेकिन यह समझना चाहिए कि खिलाड़ियों से ज्यादा कोई भी जीतना नहीं चाहता.
विराट कोहली की अगुवाई में भारत ने 2008 में आईसीसी अंडर-19 विश्व कप जीता था.
किंग कोहली 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में 50 ओवर का वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे.