भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पोर्ट ऑफ स्पेन में पहले दिन के खेल की समाप्ति तक चार विकेट पर 288 रन बना लिए हैं.
यह मैच विराट कोहली का 500वां इंटरनेशनल मैच रहा, वहीं भारत और विंडीज के बीच 100वां टेस्ट है.
कोहली ने इस मुकाबले में पहले दिन नाबाद 87 रन बनाए, इसके साथ ही विराट ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.
कोहली 87 रन का स्कोर करने के बाद 500वें इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
अब तक कुल मिलाकर 10 ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 500 इंटरनेशल मैच (Test+ODI+T20I ) से ज्यादा खेले हों.
सचिन तेंदुलकर (664), महेला जयवर्द्धने (652), कुमार संगकारा (594), सनथ जयसूर्या (586), रिकी पोंटिंग (560), एमएस धोनी (538), शाहिद आफरीदी (524), जैक कैलिस (519), राहुल द्रविड़ (509) इस लिस्ट में शामिल हैं.
इनमें से कोई भी खिलाड़ी अपने 500वें मैच में 50+ का स्कोर नहीं बना सका है.
विराट से पहले 500वें मैच में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड कुमार संगकारा (48) के नाम था, जो उन्होंने 2013 में बनाया था. वहीं रिकी पोंटिंग ने साल 2010 में 44 रन बनाए थे.
सचिन तेंदुलकर ने 2006 में अपने 500वें मैच 35 रन बनाए थे. यह वनडे मैच था. महेला जयवर्द्धने ने 2011 में अपना 500वां मैच खेला था, उस टी20 मैच में उन्होंने 11 रन बनाए थे.
संगकारा ने 2013 में अपने 500वें मैच (वनडे) में 48 रन बनाए. वहीं जयसूर्या ने 2007 में 500वें मैच (वनडे) में 1 रन बनाए थे.
रिकीं पोटिंग ने 2010 में अपने 500वें मैच (वनडे) में 44 रन बनाए, वहीं धोनी ने 2018 में 500वां इंटरनेशनल मैच खेला, इस टी20 मैच में उन्होंने 32 रन बनाए थे.
आफरीदी ने अपना 500वां इंटरनेशनल मैच 2015 में खेला, उस वनडे में उनहोंने 22 रन बनाए थे. जैक कैलिस ने साल 2012 में 500 वां मैच खेला था, इस टी20 मैच में उन्होंने 6 रन बनाए थे.
राहुल द्रविड़ ने 2011 में अपने इंटरनेशनल करियर का 500वां मैच खेला था, इसमें ODI में तब द्रविड़ ने 2 रन बनाए थे.
वहीं विराट अपने 76वें शतक से भी महज 13 रनों की दूरी पर हैं. रोसीयू में पिछले टेस्ट मैच में भी विराट ने 76 रनों की पारी खेली थी.