'मान गए भाई', सूर्या की बैटिंग देख विराट के होश उड़े 

By Aajtak

Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ PTI/ Social Media

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 12 मई को सूर्यकुमार यादव अलग ही रंग में नजर आए, उन्होंने 103 रनों की शानदार पारी खेली. 

सूर्या ने 49 गेंदों में 103 रनों की नाबाद पारी खेली. इस पारी में 11 चौके और 6 सिक्स शामिल रहे.

अपनी पारी में सूर्या ने मोहम्मद शमी के ख‍िलाफ जो शॉट थर्डमैन की द‍िशा में खेला, उस पर तो सच‍िन तेंदुलकर का भी वायरल रिएक्शन सामने आया. 

सूर्यकुमार यादव इस आईपीएल में खराब शुरुआत के बाद उबर आए हैं. वह लगातार रन बना रहे हैं.

सूर्या ने अब तक आईपीएल की 12 पारियों में 479 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 43.54 का है.

गुजरात के ख‍िलाफ जिस तरह सूर्या ने बैटिंग की, उसकी तारीफ विराट कोहली ने भी की.

किंग कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी में सूर्या का फोटो शेयर करते हुए ल‍िखा- तुला मानला भाऊ यानी तुम्हें मान गए भाई.विराट का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बहरहाल, सूर्या की पारी की बदौलत रोहित शर्मा की मुंबई ने हार्दिक पंड्या की गुजरात को 27 रनों से श‍िकस्त दी.