कोहली को फिर याद आए भगवान... इस खास मौके पर शेयर की पोस्ट

18 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: GetTY/social media

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज (18 अगस्त) इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 15 साल पूरे कर लिए हैं.

कोहली ने 15 साल पहले यानी 2008 में आज ही के दिन श्रीलंका के खिलाफ दांबुला वनडे से डेब्यू किया था.

क्रिकेट में 15 साल पूरे होने के इस खास मौके पर फैन्स, रिश्तेदारों और कई दिग्गजों ने कोहली को बधाई दी है.

कोहली को भी इस खास मौके पर भगवान याद आए. उन्होंने ईश्वर को धन्यवाद देते हुए एक पोस्ट शेयर की है.

क्रिकेट के किंग विराट कोहली ने अपना एक फोटो शेयर किया, जिसमें वो ऊपर उंगली दिखाते नजर आ रहे हैं.  

कोहली ने फोटो के साथ पोस्ट में हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी शेयर की. साथ ही लिखा- हमेशा के लिए आभारी.

कोहली ने 2011 वनडे वर्ल्ड कप में डेब्यू करते हुए शतक जमाया था. फाइनल में 35 रन बनाकर टीम को चैम्पियन बनाया.

बता दें कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन, उज्जैन और अन्य जगहों के मंदिरों में नजर आते रहे हैं.