कोहली, रोहित, वर्ल्ड कप ट्रॉफी, कैसे खींची गई ये तस्वीर, जानें कहानी 

2 July 2024

Credit: BCCI, ICC

विराट कोहली ने रोहित शर्मा और टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ स्पेशल फोटो के पीछे की कहानी का खुलासा किया है. 

कोहली ने बताया कि उन्होंने कप्तान रोहित से कहा था कि वह थोड़ी देर के लिए ट्रॉफी को थामे रहें. 

कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'यह उनके (रोहित) लिए भी बहुत खास बात थी, उनका परिवार यहां है, समायरा (रोहित की बेटी) उनके कंधे पर थी.'  

कोहली ने आगे कहा मुझे लगा कि विक्ट्री लैप में वह पूरे समय पीछे थे, मैंने उनसे कहा, आप भी थोड़ी देर के ल‍िए दो मिनट के लिए ट्रॉफी पकड़ो, हमें साथ में एक फोटो लेनी चाहिए, क्योंकि यह जर्नी बहुत लंबा रही है. 

कोहली ने इस दौरान यह भी कहा, 'मैं और वह इतने सालों से एक साथ खेल रहे हैं, यह सुन‍िश्च‍ित करने के अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं, हमने सिर्फ एक चीज के लिए काम किया है, वह है भारतीय क्रिकेट. यह जीत भारतीय क्रिकेट के प्रति समर्पण की दास्तां थी.'

ध्यान रहे वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के बाद सबसे पहले विराट कोहली ने टी20 सें संन्यास का ऐलान किया, फिर रोहित ने भी इस फॉर्मेट से हटने का न‍िर्णय लिया. बाद में इस ल‍िस्ट में रवींद्र जडेजा भी शामिल हो गए. 

भारतीय टीम ने (29 जून) को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से शिकस्त दी.