इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी संस्करण से पहले विराट कोहली ने अपनी 10वीं कक्षा का रिपोर्टकार्ड शेयर किया है. जो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है.
कोहली ने कू ऐप पर लिखा, 'ये मजेदार है कि कैसे चीजें जो आपकी मार्कशीट में सबसे कम जोड़ती हैं, वो आपके कैरेक्टर में सबसे ज्यादा जोड़ती हैं.'
कोहली को दसवीं में सबसे ज्यादा 83 नंबर अंग्रेजी विषय में मिले थे. वहीं सोशल साइंस में 81, साइंस एंड टेक्नोलॉजी में 55, इंट्रोडक्टरी साइंस में 58 और इंट्रोडक्टरी आईटी में 74 अंक मिले थे.
कोहली के रिजल्ट को देखने से पता चलता है कि वह गणित में काफी कमजोर थे और सिर्फ 51 नंबर आए थे.
PIC: Virat Kohli kooविराट कोहली को 600 में से 419 नंबर आए थे. यानी उनका कुल प्रतिशत 69.83 था. कोहली ने 28 मई 2004 को मैट्रिक परीक्षा पास की.
क्रिकेटिंग फील्ड की बात करें तो विराट कोहली आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते नजर आने वाले हैं.
कोहली ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में भी भाग लिया था.
PIC: Getty