कोहली ने द‍िखाए सिक्स पैक एब्स, पंजाबी गाने पर..., VIDEO 

18 जुलाई 2023

फोटो: सोशल मीडिया, गेटी, बीसीसीआई 

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है. टीम की शुरुआत पहले टेस्ट में शानदार रही. 

भारत ने वेस्टइंडीज को डोमिन‍िका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 141 रनों से हराया. अब सीरीज का दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से होगा. 

पहले टेस्ट मैच के हीरो रव‍िचंद्रन अश्व‍िन और यशस्वी जायसवाल रहे. अश्व‍िन ने मैच में 12 विकेट लिए.

वहीं यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू मैच में 171 रन बनाए. इस मैच में भारत की ओर से विराट कोहली ने भी दो कैच छूटने के बाद 76 रनों की पारी खेली.

अब विराट कोहली दूसरे टेस्ट के लिए पूरी तरह से तैयार द‍िख रहे हैं, उनका एक्सरसाइज करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. 

विराट कोहली ने वीडियो में अपने सिक्स एब्स द‍िखाए और गॉबलेट स्क्ववॉयट्स एक्सरसाइज करते हुए द‍िख रहे हैं. 

कोहली के इस वीडियो पर कई फैन्स ने कमेंट किए. फेमस यूट्यबर गौरव तनेजा ने लिखा- पंजाबी सॉन्ग पर जो पम्प आता है, वो और कही और नहीं.

पहले मैच के दौरान ही विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हुआ, जहां वह बीच मैदान में डांस करते हुए द‍िखाई दिए. 

विराट इस डांस में भांगड़ा, मून वॉक और कई तरह की अपनी डांस‍िंग स्क‍िल्स द‍िखाई. 

वहीं पिछले मैच में विराट कोहली ने 80 गेंदों के बाद पहला चौका लगाया था. इस दौरान उनका जश्न देखने लायक था. यह वीडियो भी वायरल हुआ था.