कोहली-श्रेयस को मिले जबरदस्त जीवनदान... नहीं उठा सके फायदा, VIDEO

26 Dec 2023

Credit: Getty & Social Media

भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का यह पहला मुकाबला मंगलवार से सेंचुरियन में खेला जा रहा है.

भारतीय टीम कभी भी साउथ अफ्रीका में द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका है.

मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया. इसके बाद उसने 24 रनों पर ही भारत के 3 विकेट हासिल कर लिए थे.

इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर को 1-1 शानदार जीवनदान मिला. अय्यर का कैच मार्को जानसेन ने छोड़ा था.

जबकि कोहली का कैच टोनी डी जोरजी ने छोड़ा था. ये जीवनदान मिलने के बाद भी कोहली-अय्यर फायदा नहीं उठा सके और सस्ते में आउट हो गए.

कोहली और अय्यर ने 68 रनों की साझेदारी की. इसके बाद अय्यर 31 और कोहली 38 रन बनाकर आउट हुए. दोनों को कगिसो रबाडा ने शिकार बनाया.

जब कैच छूटे तब श्रेयस और कोहली दोनों ही 4-4 रन बनाकर खेल रहे थे. सेंचुरियन टेस्ट में भारतीय टीम ने 121 रनों पर ही 6 विकेट गंवा दिए थे.