भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का यह पहला मुकाबला मंगलवार से सेंचुरियन में खेला जा रहा है.
भारतीय टीम कभी भी साउथ अफ्रीका में द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका है.
मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया. इसके बाद उसने 24 रनों पर ही भारत के 3 विकेट हासिल कर लिए थे.
इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर को 1-1 शानदार जीवनदान मिला. अय्यर का कैच मार्को जानसेन ने छोड़ा था.
जबकि कोहली का कैच टोनी डी जोरजी ने छोड़ा था. ये जीवनदान मिलने के बाद भी कोहली-अय्यर फायदा नहीं उठा सके और सस्ते में आउट हो गए.
कोहली और अय्यर ने 68 रनों की साझेदारी की. इसके बाद अय्यर 31 और कोहली 38 रन बनाकर आउट हुए. दोनों को कगिसो रबाडा ने शिकार बनाया.
जब कैच छूटे तब श्रेयस और कोहली दोनों ही 4-4 रन बनाकर खेल रहे थे. सेंचुरियन टेस्ट में भारतीय टीम ने 121 रनों पर ही 6 विकेट गंवा दिए थे.