एशिया कप 2023 में सोमवार (4 सितंबर) को भारतीय टीम और नेपाल के बीच मुकाबला हुआ.
ग्रुप-ए में दोनों ही टीमों का यह दूसरा मैच रहा. नेपाल को पहले मैच में पाकिस्तान ने हराया था.
जबकि भारतीय टीम ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला, जो बारिश के कारण रद्द हुआ.
मगर नेपाल के खिलाफ भारतीय फील्डर एकदम फिसड्डी साबित हुए. शुरुआती 26 गेंदों में 3 आसान कैच छोड़े.
पहला ओवर मोहम्मद शमी ने किया, जिसमें नेपाल के ओपनर कुशल भुरतेल को जीवनदान मिला.
कुशल का स्लिप में श्रेयस अय्यर ने बेहद आसान कैच छोड़ा. फिर दूसरे ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली ने भी यही किया.
मोहम्मद सिराज की बॉल पर आसिफ शेख ने कवर प्वाइंट पर आसान सा कैच दिया था, जिसे कोहली ने छोड़ दिया.
फिर शमी ने चौथा ओवर किया, जिसकी दूसरी बॉल ओपनर कुशल के बैट पर लगकर पीछे की तरफ गई थी.
इस दौरान विकेटकीपर ईशान किशन के पास आसान कैच लेने का मौका था, पर उन्होंने भी इसे छोड़ दिया.