कोहली का इशारा पाकर सिराज ने ऐसे चटकाया विकेट... देखें शानदार VIDEO

3 जनवरी 2024

Credit: Getty & Social Media

भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है.

मैच में अफ्रीकी टीम की कप्तानी संभाल रहे डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 55 रनों पर सिमट गई.

मियां भाई के नाम से मशहूर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहर बरपाती गेंदबाजी की और 9 ओवरों में 15 रन देकर 6 विकेट झटके.

अफ्रीकी टीम ने 15 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे. तब डेविड बेडिंघम और काइल वरियने क्रीज पर डटे हुए थे.

मगर इसी दौरान स्लिप में फील्डिंग करते हुए विराट कोहली ने इशारा करके सिराज को एक ऐसा गुरुमंत्र दिया, जिससे उन्होंने विकेट चटका दिया.

यह वाकया पारी के 16वें ओवर में हुआ. दूसरी बॉल पर सिराज ने बेडिंघम को शिकार बनाया. इसके बाद मार्को जानसेन बैटिंग के लिए आए.

इसी दौरान कोहली ने इशारे से सिराज को बताया कि किस तरह की गेंदबाजी करनी है. सिराज ने इसे फॉलो किया और जानसेन को कैच आउट कराया.