07 मई 2023 By: Aajtak Sports

गांगुली से गले मिले कोहली... एक झगड़ा खत्म, खिलाड़ियों के साथ जमकर नाचे!

Getty, IPL, Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 अपने रोमांचक मैचों के साथ फाइनल की ओर तेजी से बढ़ रहा है.

Getty, IPL, Social Media

मगर ये सीजन विराट कोहली के झगड़ों के कारण सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा है, जो काफी ट्रेंड में भी बने रहे

Getty, IPL, Social Media

मगर कोहली ने एक झगड़े को खत्म कर दिया है. ये विवाद पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के साथ रहा था

Getty, IPL, Social Media

दरअसल, बेंगलुरु-दिल्ली के एक मैच में देखा गया था कि कोहली-गांगुली ने एक-दूसरे को नजरअंदाज किया

Getty, IPL, Social Media

कोहली ने गांगुली को घूरकर देखा था. तब यूजर्स ने दावा किया था कि दोनों ने हाथ भी नहीं मिलाया और यही विवाद रहा.

Getty, IPL, Social Media

दिल्ली-बेंगलुरु के बीच शनिवार को भी एक मैच हुआ. इसी दौरान कोहली ने गांगुली से गले मिलकर विवाद खत्म किया.

Getty, IPL, Social Media

इसी दौरान कोहली ने ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल समेत दिल्ली टीम के प्लेयर्स के साथ हंसी मजाक भी किया.

Getty, IPL, Social Media

कुछ फोटो वायरल हो रहे हैं, जिसमें कोहली मैदान पर दिल्ली के खिलाड़ियों के साथ नाचते भी दिखाई दे रहे हैं.