15 July 2024
Getty, PTI, AFP, AP, Social Media
इस साल पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होने वाले हैं. भारतीय एथलीट्स से इस बार मेडल के मामले में सभी रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद है.
इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 1 मिनट का वीडियो शेयर किया, जिसमें भारत के ओलंपिक दल को खास मैसेज दिया है.
कोहली ने कहा- एक समय भारत को संपेरों और हाथियों का देश कहा जाता था. अब हम दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और सूचना प्रौद्योगिकी का केंद्र हैं.
उन्होंने कहा- हम क्रिकेट-बॉलीवुड के लिए, स्टार्टअप यूनिकॉर्न और तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के लिए जाने जाते हैं. अब अगली बड़ी बात क्या होगी?
कोहली ने कहा- जब हम ज्यादा से ज्यादा स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतें. हमारे भाई और बहन पेरिस गए हैं और मेडल के लिए भूखे हैं.
वीडियो...
कोहली बोले- हम में से अरबों उन्हें देखेंगे, घबराए हुए और उत्साहित. हमारे एथलीट्स ट्रैक, फील्ड पर और रिंग में पैर जमाते हैं. हर जगह इंडिया, इंडिया, इंडिया गूंजेगा.