1 July 2024
Credit: ICC, Getty, AP
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने नाम किया.
टीम इंडिया ने क्रिकेट इतिहास में चौथी बार कोई वर्ल्ड कप (वनडे, टी20) खिताब जीता.
भारतीय टीम ने (29 जून) को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से शिकस्त दी.
वैसे तो इस मैच के कई वीडियो और मोमेंट वायरल हुए, जहां भारतीय खिलाड़ी रोते हुए नजर आए.
मोहम्मद सिराज, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या रोते हुए दिखे.
वहीं किंग कोहली भी फाइनल में कई बार इमोशनल हुए और उनके आंसू छलके.
वहीं एक मौका तो ऐसा भी आया, जब हेड कोच राहुल द्रविड़ को पकड़कर फफककर विराट कोहली भी रोने लगे.
ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसे देख फैन्स भी भावुक हो गए.