'सर, मेरे दो ही हाथ हैं...', कोहली ने होटल स्टाफ को किया क्लीन बोल्ड, VIDEO

25 Sep. 2024

Getty, PTI, AFP, Social Media

भारतीय टीम इस समय अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसके पहले मैच में 280 रनों से जीत दर्ज की.

अब भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरा और सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा.

दूसरा टेस्ट जीतते ही भारतीय टीम सीरीज में बांग्लादेश को क्लीन स्वीप करेगी. इसी को लेकर अब भारतीय प्लेयर कानपुर भी पहुंच गए हैं.

मगर इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कानपुर की एक होटल में भारतीय खिलाड़ियों का वेलकम किया जा रहा है.

इसी दौरान विराट कोहली का भी वेलकम होता है और उन्हें बुके दिए जाते हैं. कोहली एक हाथ से बुके लेते हैं और उनके दूसरे हाथ में बैग होता है.

बुके देने के बाद होटल स्टाफ हैंडशेक के लिए हाथ बढ़ाता है, तो कोहली अपने जवाब से क्लीन बोल्ड कर देते हैं. कोहली कहते हैं- सर, मेरे दो ही हाथ हैं.

कानपुर में भारतीय टीम ने पहला टेस्ट मैच जनवरी 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें उसे 8 विकेट से शिकस्त मिली थी.

भारतीय टीम ने कानपुर में अब तक 23 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें 7 मैचों में जीत हासिल की. जबकि 3 टेस्ट में हार मिली. 13 मैच ड्रॉ हुए हैं.

भारतीय टीम ने कानपुर में अपना आखिरी टेस्ट मैच नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. यह मैच ड्रॉ हुआ था. भारत-बांग्लादेश के बीच यहां पहला टेस्ट होगा.