Aajtak.in
Credit: Getty and Social Media
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने लुक्स, स्टाइल और फिटनेस की वजह से सुर्खियों में रहते हैं.
कोहली को महंगी घड़ियों का भी शौक है और उनके कलेक्शन में लाखों की कीमत वाली घड़ियां शामिल हैं
कोहली के महंगी घड़ियों के कलेक्शन में अब एक और नाम जुड़ गया है. इस महंगी घड़ी को उन्होंने पहनकर दिखाया है.
कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक फोटो शेयर की, जिसमें वो सैंटोस डी कार्टियर ग्रीन डायल घड़ी पहने दिखाई दिए
इस घड़ी की कीमत लगभग 7,95,000 रुपए है. इससे पहले कोहली ने 57 लाख रुपए कीमत की पाटेक फिलिप नॉटिलस घड़ी पहनी थी.
कोहली के पास 20 लाख की वाली ब्लैक डायल Daytona और 35 लाख कीमत वाली Patek Philippe Aquanaut घड़ी है
कोहली के घड़ियों के कलेक्शन में Rolex DayDate 40 भी शामिल है, जिसकी कीमत करीब 27 लाख रुपए है
WTC फाइनल में हार के बाद कोहली एक महीने के ब्रेक पर हैं. अब भारतीय टीम को जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है