हार्द‍िक की वानखेड़े में हो रही थी हूटिंग! कोहली ने किया ऐसा इशारा, बदल गया नजारा, VIDEO

12 APR 2024 

Credit: PTI, IPL, BCCI

इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग 2024 का मैच नंबर 25 मुंबई इंड‍ियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में हुआ. 

इस मुकाबले में मुंबई को 197 रनों का टारगेट मिला था. ज‍िसे हार्द‍िक पंड्या एंड कंपनी ने 3 विकेट गंवाकर 15.3 ओवरों में चेज कर लिया. यह मुंबई की लगातार दूसरी जीत रही. वहीं RCB की 6 मैचों में पांचवीं पराजय रही. 

इस मैच में ईशान किशन ने 34 गेंदों में 69, रोहित शर्मा ने 24 गेंदों में 38, सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंदों में 52 रन बनाए. 

वहीं MI के कप्तान हार्द‍िक पंड्या ने भी रंग जमाया और 6 गेंदों पर 21 रन (नाबाद) बना डाले. तिलक वर्मा ने 10 गेंदों में 16 रन (नाबाद) बनाए. 

 इस मैच में मुंबई की जीत के सबसे बड़े हीरो 'प्लेयर ऑफ द मैच जसप्रीत' बुमराह रहे, ज‍िन्होंने 21 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. बुमराह ने दूसरी बार आईपीएल में 5 विकेट हॉल लेकर द‍िखाया है.  

इस मैच में एक पल वो भी आया जब हार्द‍िक पंड्या को सपोर्ट करते हुए विराट कोहली भी नजर आए. 

दरअसल, हार्द‍िक जैसे ही वानखेड़े स्टेडियम में उतरे तो फैन्स उनको ट्रोल कर रहे थे. पर कोहली के कहने के बाद फैन्स हार्द‍िक-हार्द‍िक के नारे लगाने लगे.

कोहली ने इशारों-इशारों में यह भी कहा कि हार्द‍िक भारतीय टीम के लिए खेलते हैं, इसके बाद फैन्स का रिएक्शन हार्द‍िक के प्रत‍ि बदल गया. 

वहीं मैच के बाद किंग कोहली ने मुंबई इंड‍ियंस के कप्तान हार्द‍िक पंड्या को गले भी लगाया. 

हालांकि कोहली मुंबई के ख‍िलाफ महज 3 रन ही बना सके, लेकिन वो आईपीएल में फ‍िलहाल ऑरेन्ज कैप होल्डर हैं. कोहली के आईपीएल में  सबसे ज्यादा 6 मैचों में 319 रन हैं.