सूजी आंख, चेहरे पर चोट... विराट कोहली का ये हाल कैसे हुआ?

28 NOV 2023 

Credit: Instagram, Getty

विराट कोहली वर्ल्ड कप के बाद रेस्ट कर रहे हैं. ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ टी20 सीरीज में उन्हें आराम दिया गया है.

इसी बीच विराट कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर किया, जिसे देख फैन्स हैरान रह गए.

दरअसल, इस फोटो में विराट सूजी हुई आंख, नाक पर पट्टी और चोट के निशान के साथ नजर आए. इस पर किंग कोहली के फैन्स डर गए. उन्होंने पूछा- सब ठीक तो है ना?

हालांकि, कोहली ने ये फोटो क्यों शेयर किया, इस बात का खुलासा उन्होंने नहीं किया.

विराट कोहली ने ये फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था, ज‍िसके बाद कई फैन्स च‍िंत‍ित हो गए.

इंस्टा स्टोरी में विराट ने लिखा था- आपको दूसरे शख्स को देखना चाहिए.

कोहली हाल में वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आए थे, जहां उनका व्यक्त‍िगत प्रदर्शन शानदार रहा था. 

विराट ने वर्ल्ड कप में 2023 में 11 मैचों में 765 रन बनाकर एक नया विश्व कप रिकॉर्ड बनाया.