विराट कोहली के टी20 भविष्य पर जल्द फैसला होगा, उनके साथ बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी बातचीत कर सकते हैं.
दरअसल, विराट के टी20 भविष्य को लेकर कई तरह की अटकलें मीडिया रिपोर्टों में लगाई जा रही हैं.
मीडिया रिपोर्टों में कहा कहा जा रहा है कि वो वह अब टी20 वर्ल्ड कप के लिए पहली पसंद नहीं हैं.
उनकी जगह ईशान किशन नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए देखे जा सकते है.
विराट कोहली का बल्ला वर्ल्ड कप में 2023 में जमकर बोला था, उन्होंने 11 मैचों में 765 रन बनाए, जो वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन थे.
इसके बावजूद विराट कोहली के टी20 फ्यूचर को लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं.
आगामी टी20 वर्ल्ड कप 3 जून से लेकर 30 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है.अब BCCI का फोकस टी20 से सीधे वनडे की तरफ हो गया है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम तय करने से पहले भारत को केवल छह टी20 मैच खेलने हैं, इनमें तीन दक्षिण अफ्रीका में और तीन घरेलू मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ होंगे.
कोहली, रोहित और जसप्रीत बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर व्हाइट-बॉल फॉर्मेट (टी20 और वनडे) से ब्रेक के लिए अनुरोध किया था. ऐसे में सेलेक्टर्स के पास टीम का चयन के लिए ये 6 मैच ही बचे हैं.
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक रोहित और बुमराह प्लेइंग इलेवन की ऑटोमेटिक पसंद हैं, वहीं कोहली की टी20 विश्व कप टीम में जगह की गारंटी नहीं है.