14 APR 2024
Credit: Getty, BCCI, PTI, IPL
आईपीएल 2024 का फाइनल 26 मई को खेला जाएगा, इसके बाद 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी.
टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले दिग्गज खिलाड़ी रहे और अब कमेंटेटेर न्यूजीलैंड के साइमन डूल ने कहा विराट कोहली को वर्ल्ड कप में ओपनिंग करनी चाहिए.
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप के लिए जब भारतीय टीम का सेलेक्शन होगा तो चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और उनकी टीम के पास ढेरों ऑप्शन होंगे.
रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों के अलावा, कई ऐसे स्टार प्लेयर्स हैं, जिन्होंने पिछले एक साल में अपनी योग्यता साबित की है. इन खिलाड़ियों ने दिखाया कि वो अंतरराष्ट्रीय स्तर के हैं.
न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डूल ने कहा कि भारतीय टीम को अपनी फाइनल प्लेइंग 11 में रिंकू को शामिल करने का तरीका ढूंढना चाहिए. इसके लिए वह चाहते हैं कि कोहली को बतौर ओपनर बल्लेबाज करनी चाहिए.
डूल ने क्रिकबज से कहा कि अगर कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं तो रिंकू सिंह खेलने से चूक जाएंगे, डूल बोले- अगर भारत को अपनी प्लेइंग 11 में रिंकू को खिलाना है तो विराट को बल्लेबाजी की शुरुआत करनी होगी.
वैसे डूल ने यह भी कहा कि कोहली रोहित शर्मा या यशस्वी जायसवाल में से किसी के साथ भी ओपनिंग कर सकते हैं, क्योंकि वो गेंद को खूबसूरती से टाइम करते हैं. वह स्पिन के खिलाफ भी अच्छा खेलते हैं.
हैरानी की बात यह रही कि साइमन डूल ने इस दौरान टीम इंडिया के दो व्हाइट बॉल स्पेशलिस्ट शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या के बारे में चर्चा नहीं की.
डूल ने आगे कहा- मुझे यह बेवकूफी लगता है, लेकिन अगर जायसवाल बाहर है, तो आप संजू (सैमसन) को 3 पर, सूर्यकुमार (यादव) को 4 पर, (शिवम) दुबे और रिंकू को 5 और 6 पर, (रवींद्र) जडेजा को 7 पर रख सकते हैं.
वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम घोषित करने की डेडलाइन 1 मई है, इससे पहले हरेक देश को अपने स्क्वॉड का ऐलान करना है.