कोहली की RCB टीम में भारी उथल-पुथल... इन दो दिग्गजों की कर दी छुट्टी!
By Aaj tak
Credit: Instagram and Getty
17 जुलाई 2023
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में भारी उथल-पुथल देखने को मिल रही है.
रिपोर्ट्स की मानें तो RCB फ्रेंचाइजी ने अपने स्टाफ में बड़ा बदलाव किया है. दो बड़े दिग्गजों की टीम से छुट्टी कर दी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरसीबी के क्रिकेटिंग डायरेक्टर माइक हेसन और मुख्य कोच संजय बांगड़ को बर्खास्त कर दिया है.
विराट कोहली की आरसीबी अब तक आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी है. पिछले सीजन में टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच सकी थी.
आरसीबी की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस संभाल रहे हैं. उनकी कप्तानी में टीम अगले सीजन की तैयारी में जुटी हुई है.
फ्रेंचाइजी ने सभी कोचों को हटा दिया है. मगर अब तक यह क्लियर नहीं है कि टीम के पास स्पेशल गेंदबाजी कोच होगा या नहीं?
हेसन और संजय 5 साल से अपने पद पर थे. दोनों का कोहली से खास कनेक्शन है. अब विदेशी कोच आएगा या देसी, साफ नहीं है.
ये भी देखें
धनश्री से तलाक की खबरों के बीच मिस्ट्री गर्ल के साथ चहल, CT फाइनल में ये फोटो वायरल
फाइनल मैच से बाहर होने पर रोने लगा ये खिलाड़ी, कोच ने बंधाया ढांढस
रचिन ने रचा इतिहास, चैम्पियंस ट्रॉफी में कोई कीवी नहीं कर सका, केन का रिकॉर्ड ढेर
कुलदीप की गेंद पर चकरघिन्नी बने रचिन, ऐसे उड़े होश और स्टम्प, VIDEO