Date: 12.03.2023 By: Aajtak Sports

लॉकेट चूमा, हल्का-सा मुस्कुराये... कोहली ने ऐसे मनाया सेंचुरी का जश्न

किंग कोहली का कमाल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी अहमदाबाद टेस्ट मैच में विराट कोहली ने कमाल किया.

Photos/Videos: BCCI

विराट कोहली ने यहां 241 बॉल में अपनी सेंचुरी पूरी की, यह उनका 28वां टेस्ट शतक है.

Photos/Videos: BCCI

टेस्ट क्रिकेट में करीब साढ़े तीन साल के बाद विराट कोहली के बल्ले से कोई शतक निकला है.

Photos/Videos: BCCI

अहमदाबाद में सेंचुरी पूरी करने के बाद विराट ने बेहद ही शांति के साथ जश्न मनाया.

Photos/Videos: BCCI

विराट कोहली हल्का-सा मुस्कुराये और गले से अपना लॉकेट निकालकर उसे चूम लिया. 

Photos/Videos: BCCI

विराट कोहली के जश्न का वीडियो BCCI ने भी ट्वीट किया है, स्टैंड्स में मौजूद बच्चे उनके आगे नतमस्तक हो गए.

Photos/Videos: BCCI

विराट कोहली के नाम अब इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 75 शतक हो गए हैं. उनसे आगे अब सिर्फ 100 शतक जड़ने वाले सचिन तेंदुलकर हैं.

Photos/Videos: BCCI