31 JAN 2024
Credit: Instagram
विराट कोहली की मां सरोज कोहली को लेकर सोशल पर कुछ पोस्ट वायरल हो रहे हैं.
इन पोस्ट में बताया गया है कि कोहली की मां सरोज की तबीयत खराब है, इस वजह से कोहली ने ब्रेक लिया है.
कोहली की मां के हेल्थ पर जो फेक न्यूज फैल रही हैं, उस पर विराट के बड़े भाई विकास ने इंस्टाग्राम पर सफाई दी है.
विराट के भाई विकास ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- मैंने यह नोटिस किया है कि मां (सरोज कोहली) की हेल्थ को लेकर कुछ खबरें शेयर की जा रही हैं.
ऐसे में मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मां एकदम ठीक हैं और स्वस्थ्य हैं. मैं मीडिया से निवेदन करना चाहूंगा कि बिना किसी पुष्टि की ऐसे खबरें ना फैलाएं.
दरअसल, विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शुरुआती दो टेस्ट मैचों में नहीं खेलने का फैसला किया था.
इसके बाद कई जगह यह प्रकाशित हुईं कि कोहली की मां की तबीयत ठीक नहीं हैं.
हालांकि विराट कोहली ने यह स्पष्ट कर दिया था कि उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से पहले दो मैचों में ना खेलने का फैसला किया है.