कोहली ने IPL से पहले ल‍िया नया हेयर कट, आइब्रो देख फैन्स हैरान

19 MARCH 2024 

Credit: IPL, Aalim Hakim 

इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग 2024 का आगाज 22 मार्च से हो रहा है. पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा. 

बहरहाल, इस मैच में विराट कोहली और एमएस धोनी लंबे अर्से के बाद एक-दूसरे के ख‍िलाफ खेलते हुए दिखेंगे. इसे लेकर फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

वहीं आईपीएल शुरू होने से पहले विराट कोहली ने मशहूर हेयर स्टाइल‍िस्ट आल‍िम हाक‍िम से नया हेयरकट लिया. 

कोहली ने जो नया हेयरस्टाइल लिया है, उसका नाम Faded mohawk है. वहीं उन्होंने आइब्रो पर भी स्टाइल‍िस्ट स्ल‍िट करवाया है. 

विराट की इससे पहले पोम्पाडॉर, साइड-फेड कट, साइड-क्विफ हेयरस्टाइल, बज़ कट और अंडरकट जैसी स्टाइल रह चुकी हैं.

किंग कोहली का नया हेयर कट फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. कई फैन्स ने इस लुक को किलर करार दिया है. 

वहीं इस लुक को देख कुछ फैन्स ने विराट की आइब्रो देख हैरान जताई, जो कटी हुई दिख रही थी. अनमोल नाम के फैन ने ल‍िख द‍िया विराट भाई भी आइब्रो कटवा दिए. 

बहरहाल, विराट कोहली 15 फरवरी को दूसरी बार पिता बने. इसी वजह से वह इंग्लैंड के ख‍िलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रहे थे. 

विराट 2008 से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम से जुड़े हैं, लेकिन आज तक यह टीम आईपीएल का ख‍िताबी मुकाबला नहीं जीत सकी है. 

कोहली ने आईपीएल 2023 सीजन में अपने बल्ले से गर्दा उड़ा दिया था. उन्होंने कुल 14 मैचों में 639 रन 53.25 के एवरेज और 139.82 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे. 

कोहली ने आईपीएल के कुल 237 मैचों में 7263 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 37.25 और स्ट्राइक रेट 130.02 का रहा है. विराट के नाम 4 आईपीएल विकेट भी हैं.