03 March 2023
By: Aajtak Sports
'वो टाइम फिर से ला दो', भारत की हार पर फैन्स को याद आई कोहली की कप्तानी
Getty and Social Media
इंदौर में खेले गए टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी.
Getty and Social Media
हार के बावजूद कंगारू टीम के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है.
Getty and Social Media
रोहित शर्मा ने इंदौर टेस्ट में टॉस जीता था, लेकिन वह टीम को मैच जिताने में सफल नहीं हो सके
Getty and Social Media
इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर रोहित और टीम मैनेजमेंट को काफी ट्रोल किया जा रहा है
Getty and Social Media
फैन्स ने सोशल मीडिया पर कहा कि उन्हें फिर से कोहली की कप्तानी वाला समय लौटा दो
Getty and Social Media
फैन्स ने दलील दी कि कोहली की कप्तानी में 2017 से 21 तक 5 साल नंबर-1 टेस्ट टीम रही थी.
Getty and Social Media
एक यूजर ने दावा किया कि भारत में कोहली की कप्तानी में टॉस जीतकर कभी भी टेस्ट नहीं हारा.
Getty and Social Media
कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे. उन्होंने बतौर कप्तान 68 में से 40 टेस्ट मैच जिताए
ये भी देखें
धोनी और रैना जमकर नाचे... ऋषभ पंत की बहन की शादी फंक्शन के VIDEO वायरल
टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी जो चैम्पियंस ट्रॉफी में उतर ही नहीं पाए, एक तो 27 करोड़ी
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर को मिली मां की झप्पी, VIDEO
'नहीं हो पाया तो...', टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने के सवाल पर पंड्या का तगड़ा जवाब