भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में सीरीज का आखिरी मैच खेला गया.
By: Aajtak Sportsटेस्ट मैच के पांचवें दिन मैदान पर विराट कोहली का मजाकिया अंदाज देखा गया.
Pic Credit: Getty Imagesपांचवें दिन अंपायर नितिन मेनन ने ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड को नॉटआउट दिया.
Pic Credit: Getty Imagesइसके बाद विराट कोहली ने अंपायर को ट्रोल किया और कहा कि मैं होता तो आउट देते.
Pic Credit: Getty Imagesदरअसल, ऐसा कई बार हुआ है जब नितिन मेनन के रहते विराट कोहली आउट दिए गए हो.
Pic Credit: Getty Imagesट्रैविस हेड के मामले में उन्हें अंपायर्स कॉल ने ही बचाया था, क्योंकि जब भारत ने रिव्यू लिया तो वह उनके हक में गया.
Pic Credit: Getty Imagesबता दें कि अहमदाबाद टेस्ट में विराट कोहली ने 186 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी.