भारत ने वेस्टइंडीज को लगातार 13वीं द्विपक्षीय सीरीज में हराया. पोर्ट ऑफ स्पेन में हुए निर्णायक मैच में टीम इंडिया ने 200 रनों से शानदार जीत दर्ज की.
टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 351 रन बनाए. शुभमन गिल (85), संजू सैमसन (51), ईशान किशन (77) सभी के बल्लों से रन निकले.
इस मैच के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या ने 52 गेंदों पर 70 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली. सूर्या ने 30 गेंदों पर 35 रन बनाए.
जवाब में खेलने उतरी विंडीज की टीम महज 35.3 ओवर में 151 रन पर ऑलआउट हो गई.
मैच के बाद हार्दिक पंड्या काफी खुश दिख रहे थे. इस दौरान हार्दिक ने रोहित शर्मा, विराट कोहली के ना खेलने पर भी बात की.
हार्दिक बोले, विराट और रोहित टीम का अभिन्न हिस्सा हैं, लेकिन हमें ऋतुराज गायकवाड़ और अक्षर पटेल और नए प्लेयर्स को भी मौका देना होगा.
अपनी पारी के बारे में हार्दिक ने कहा, " मैं कुछ समय बिताना चाहता था, विकेट खेलने के लिहाज से अच्छा था. कुछ दिन पहले विराट के साथ शानदार बातचीत हुई थी."
हार्दिक बोले, उन्होंने (विराट) उस बातचीत में कई शानदार प्वाइंटर्स बताए. वह चाहते थे कि मैं कुछ समय क्रीज पर बिताऊं, यह बात मेरे दिमाग में बनी रही.
मैं बस मौके मिलने का इंतजार कर रहा था और एक बार जब मुझे लय मिल गई तो मैं आगे बढ़ गया. जैसे ही मैंने गेंद मिडिल की, चीजें अलग हो गईं. यह मैंने अपने पूरे करियर में देखा है.